सानिया पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खेलों में सभी महिलाओं के लिए जिस उम्मीद की जरूरत थी तुम वही हो

मेलबर्न का रॉड लेवर एरिना शुक्रवार 27 जनवरी की सुबह गमगीन था. साथ में करोड़ों भारतीयों की भी आंखें नम थीं. इसलिए नहीं कि दो भारतीय सितारों की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स का फाइनल हार गई थीं. बल्कि इसलिए क्योंकि इस हार के साथ ही एक ऐसी सुपरस्टार का करियर भी अपने अंतिम पड़ाव पर आया, जिसने भारत में खेल की तस्वीर को बदल दिया. भारत में महिला टेनिस का सबसे पहला पॉपुलर नाम और पहचान सानिया मिर्जा अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में खिताब से चूक गईं.

ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक हर कोई सानिया को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दे रहा था. दुखी भी था. सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि सानिया हार गईं, बल्कि इसलिए भी कि अब उन्हें फिर कभी ग्रैंड स्लैम में खेलते हुए नहीं देख सकेंगे. ये उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम था. हर सोशल मीडिया पर सानिया के लिए अपना प्यार और धन्यवाद का इजहार कर रहा था. वहीं नजरें इस पर भी थी कि उनके पति शोएब मलिक क्यों अपनी पत्नी के इस शानदार करियर के अंत पर खामोश हैं.

शोएब ने तोड़ी चुप्पी

अब जब सानिया का सफर लगभग खत्म हो गया, तो शोएब मलिक ने तमाम ‘अफवाहों’ के बीच एक ट्वीट में सानिया को बधाई दी. बस हैरानी की बात थी कि उन्होंने कहीं भी सानिया का नाम नहीं लिया, सिर्फ तस्वीर पोस्ट की. शोएब ने लिखा,

खेलों में सभी महिलाओं के लिए जिस उम्मीद की जरूरत थी, तुम वही हो. तुमने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है उस पर मुझे बहुत गर्व है. तुम बहुत लोगों के लिए प्रेरणा हो, मजबूती से आगे बढ़ो. एक अविश्वसनीय करियर के लिए बहुत बहुत बधाई.

लंबे समय से अलगाव की अफवाह

पिछले कुछ महीनों से सानिया और शोएब अपने बिगड़ते रिश्ते और संभावित अलगाव की खबरों के कारण चर्चा में रहे. लगातार खबरें आती रहीं कि दोनों ही खिलाड़ी काफी वक्त से एक साथ नहीं रह रहे. पाकिस्तानी मीडिया में ऐसे भी आरोप लगे कि शोएब मलिक एक मॉडल के साथ रिश्ते के चलते सानिया को धोखा देते हुए पकड़े गए, जिसने भारतीय टेनिस स्टार का दिल तोड़ दिया. सानिया ने कई ऐसे पोस्ट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए, जिससे अलगाव की अफवाहों को ताकत मिली. हालांकि कई हफ्तों की अटकलों के बावजूद अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान या खंडन नहीं हुआ है.

ये भी पढ़े-  IND vs SL 1st T20, Live Score: मावी ने दिखाया दम, भारत को 2 रन से मिली जीत
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: