निर्धारित लक्ष्य,खुद पर भरोसा एवं परिश्रम से मिलती है सफलता: शरद कुमार सिंह

इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-

-सूर्य नारायण सिंह कन्या इंटर कालेज में आशीर्वाद विदाई समारोह का हुआ आयोजन

भिटौली,महराजगंज। सदर तहसील अंतर्गत उप नगर भिटौली बाजार स्थित सूर्य नारायण सिंह कन्या विद्यालय में रविवार को बोर्ड परीक्षा देने वाली छात्राओं की आशीर्वाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधालय के प्रबंधक शरद कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुस्पार्चन कर किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देश भक्ती गीतों ने सभी को सरोबार कर दिया । आयोजित आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवंधक शरद कुमार सिंह ने कहा कि आपका संस्कार ही आपके जीवन की दशा और दिशा तय करेगा। परीक्षा में अच्छे नंबर के साथ साथ जीवन में अच्छे संस्कार होना बहुत जरूरी है जो आपके कैरियर में नया आयाम स्थापित करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि मेहनत और कड़े संघर्ष से आप सफलता पा सकती हैं। आने वाली चुनौतियों का आकलन आपको खुद करना होगा। जिससे आपको बेहतर परिणाम मिल सके। उन्होंने सभी छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनावरहित होकर तैयारी कर परीक्षा देने को कहा।

प्रधानाचार्या मनिषा पांडे ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में बैठने वाली सभी छात्राएं लक्ष्य के साथ निर्भीक होकर तैयारी करें और अच्छे अंक अर्जित कर विद्यालय, परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन करें।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेज बहादुर पांडे ने कहा की विदाई एक सतत प्रक्रिया है खुद पर भरोसा एवं विश्वास रखकर जो छात्र छात्राएं तैयारी करेंगे वह निश्चय ही सफल होंगे। कार्यक्रम का संचालन मनोज प्रसाद द्वारा किया गया।

ये भी पढ़े-  Maharajganj News: सोलर संयंत्र लगवाने को करें आवेदन- सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल

इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य इश्तियाक अहमद,प्रधानाचार्या मनिषा पांडे, मधुमिता सिंह, पूनम वर्मा ,शशिलता पांडे ,फरजाना, रेणुका चंद ,नर्वदेश्वर मिश्र, मनीष दुबे, ममता पांडेय, रामवेलास सिंह सहित तमाम अन्य और मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: