नेपाल मे जानकी मंदिर में शालिग्राम शिला की पूजा की गयी कल नेपाल से जायेगा अयोध्या

 

रिपोर्टर रतन गुप्ता की रिपोर्ट-

नेपाल के जनकपुरधाम मे रविवार को करीब दस बजे काली गंडकी से लाये गये शिला का बैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा की गयी। पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के बरिष्ठ नेता बिमलेन्द्र निधि उनकी पत्नी अनामिका निधि, विश्व हिन्दू परिषद के महा मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज ने पूजा में भाग लिए। कार्यक्रम में मधेश प्रदेश के गवर्नर हरि शंकर मिश्र, मुख्यमंत्री सरोज यादव, प्रदेश सभा के स्पीकर राम चंद्र मंडल, बिहार दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त डा. मनीष कुमार सहित कई बिधायक, प्रशासनिक अधिकारी तथा आम नागरिक शामिल हुए।

 

15जनवरी को नेपाल के काली गंडकी नदी से शालिग्राम का शिला का अयोध्या में राम मंदिर में राम प्रतिमा के लिए तट पर पूजा पाठ के बाद लाया गया था। शनिवार की देर रात जानकी मंदिर लाया गया। सोमवार को 9बजे जनकपुर नगरपालिका परिक्रमा के बाद भारत नेपाल के जटही बोर्डर होते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगी। अयोध्या मे शालिग्राम को देखने के लिया काभी भीड साधु संतो की लगी हुयी है । तैयारी जोर सोर से चल रही है ।

ये भी पढ़े-  Nepal News: नेपाल में गोली फायरिंग के मामले में भारतीय युवक गिरफ्तार.
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: