दुल्हन का चेहरा देख दूल्हा हुआ लाल-पीला, बोला- हो गया धोखा, ये लड़की तो…

 

गाजे बाजे के साथ बारात दुल्हन के घर पहुंची. तिलक के बाद सेहरा पहने दूल्हे और बारात का स्वागत किया गया. जयमाल की रस्म के लिए दुल्हन स्टेज पर आई. लेकिन जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन का चेहरा देखा, वो गुस्से से लाल-पीला हो गया. बोला- ये क्या हो रहा है? मेरी दुल्हन कहां है और ये लड़की कौन है? दूल्हे की बातें सुन शादी में मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए. दूल्हा बोला कि ये वो लड़की है ही नहीं जिससे मेरी शादी होनी थी.

देखते ही देखते हंगामा हो गया. दूल्हा और दुल्हन के परिवार के बीच कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए ग्रामीणों ने बारात को ही बंधक बना लिया. किसी ने इस बीच पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बारातियों को बंधक मुक्त कराया. इसके बाद वो दूल्हा और दुल्हन दोनों को लेकर थाने चले गए. थाने में देर रात तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच दूल्हा पहले से तय दुल्हन से भी शादी करने से इनकार करने लगा. कहने लगा- हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है. अब मैं असली दुल्हन से भी शादी नहीं करूंगा.

थाने के मंदिर में हुई शादी

थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. आखिरकार दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित संतोषी माता के मंदिर में दूल्हे ने उसी दुल्हन के साथ सात फेरे लिए जिससे उसकी पहले शादी तय हुई थी.

समझाइश के बाद माना दूल्हा

मामला बरूराज थाना क्षेत्र के धूमनगर बखरी गांव का है. यहां पर गायघाट से बारात आई थी. शादी की रस्में शुरू हुईं और बाराती खाना खा रहे थे. उधर जयमाल की रस्म चल रही थी. तभी दूल्हे की बातें सुनकर सभी लोग हैरान रह गए. उसने दुल्हन का चेहरा देखते ही शादी से इनकार कर दिया. इसलिए घराती-बारातियों में जमकर हंगामा हुआ. बारातियों को बंधक बना लिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच बारातियों को बंधक मुक्त करवाया. फिर थाने में भी इसी बात को लेकर हंगामा हुआ. लेकिन समझाइश के बाद दूल्हे को मना लिया गया.

फिर थाने के मंदिर में ही दूल्हे की शादी उसी लड़की से करवाई गई, जिससे रिश्ता तय हुआ था. शादी की रस्में पूरी होने के बाद सुबह होते ही थानाध्यक्ष ने नए जोड़े को आशीर्वाद देकर विदा किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वर-वधू की शादी कराई गई. मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की दी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!