चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
निचलौल, महाराजगंज: थाना निचलौल क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ उप जिलाधिकारी निचलौल राम सजीवन मौर्य ने अवैध बालू के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालू लदे ट्रक को पकड़ा ट्रक मोरंग बालू से लदा था ट्रक चालक के पास बिना परिवहन पास तथा बैध कागज नहीं था.
एसडीएम मौर्य ने बताया कि सुबह भ्रमण से वापस लौट रहे थे उसी समय निचलौल सिसवा मार्ग पर ग्राम लालपुर के पास ट्रक दिखा उसको रोक कर छानबीन करने पर 800 फुट मोरंग बालू बरामद हुआ कागज मांगने पर चालक नहीं दिखा सका जिसके बाद ट्रक को बालू लदी सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना निचलौल को सौंप दिया और संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया.