नोएडा-गाजियाबाद में बंद हुए स्कूल, खतरनाक प्रदूषण के चलते जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

नोएडा-गाजियाबाद में बंद हुए स्कूल, खतरनाक प्रदूषण के चलते जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने यह फैसला किया है। इससे पहले सिर्फ स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी बंद रखने का निर्देश दिया गया था। अब स्कूलों के ऑफलाइन संचालन पर रोक लगा दी गई है। क्लासेज ऑनलाइन संचालित की जा सकती हैं। अगले आदेशों तक यह रोक लागू रहेगी। सोमवार को प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे लेकिन नोएडा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

गाजियाबाद में स्कूल बंद
गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के स्कूलों को ऑफलाइन बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल ऑफलाइन बंद रहेंगे और ऑनलाइन ही चलेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि ये आदेश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा।

खतरनाक हुआ प्रदूषण

बता दें कि दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 (डेंजरस लेवल) के पार हो गया। इस वजह से सोमवार को पूरे दिन वातावरण में स्मॉग छाया रहा। इस स्थिति में ग्रेप-4 का सख्ती से पालन करने के लिए टीम का गठन किया गया है, ताकि लोगों को प्रदूषण से राहत मिले। नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 55 स्प्रिंकल टैंकर लगाए गए हैं।

इसके अलावा 104 एंटी स्मॉग गन, रोजाना 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से सड़कों की साफ-सफाई, 70 डिफाल्टरों पर 27 लाख का जुर्माना तक लगाया जा चुका है। इसके अलावा 1,500 से ज्यादा बार निरीक्षण किया गया। इसके बाद भी नोएडा में एक्यूआई का इंडेक्स कम नहीं हो रहा है। लिहाजा अब रात में भी पेट्रोलिंग की जाएगी। डीएम मनीष वर्मा ने प्राधिकरण एवं नगर निकायों के अधिकारियों से कहा कि जनपद में सड़कों पर निरंतर पानी का छिड़काव अनिवार्य रूप से कराया जाए। जहां कहीं भी कूड़ा करकट जलाने की घटना सामने आ रही है, वहां भारी भरकम जुर्माना लगाया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!