चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महाराजगंज। सदर विधान सभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री एवम् ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास पर मुलाकात कर समस्याओं का एक पत्र सौंपा। जिसमे विधायक द्वारा मनरेगा योजना के कार्यों में मजदूरों की ऑन लाइन हाजिरी, जनपद नेपाल सीमा पर स्थित होने के कारण नेटवर्क समस्या की वजह से ऑनलाइन हाजरी संभव नहीं हो पाने से प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य, रोजगार सेवक एवं मनरेगा श्रमिक आंदोलनरत है। अतः उक्त समस्या पर निदान की मांग के साथ ही जंगली जानवरों से किसानों के फसलों की सुरक्षा हेतु मनरेगा के माध्यम से तार बाड़ लगाने का का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, संजीव शुक्ला,राजीव द्विवेदी, रमेश चंद्र पटेल भी मौजूद रहे।