चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज : लोगों को बीमारी से सुरक्षित करने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान सहित कई कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी के साथ ही एक दर्जन से अधिक बीमारियों से सुरक्षित करने के लिए शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों को नियमित टीकाकरण से संतृप्त करने की पहल की है। इसके लिए शहरी क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है। ये बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कही। वे रविवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन्दिरानगर में हर रोज आयोजित होने वाले नियमित टीकाकरण सत्र शुभारंभ के बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
सदर विधायक ने कहा कि अभी तक बुधवार और शनिवार को ही स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण आयोजित होता था। इससे विशेषकर अधिकांश शहरीय बच्चे नियमित टीकाकरण से वंचित चल रहे है। टीकाकरण नही होने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को काली खांसी, कालाजार, हेपेटाइटिस बी, खसरा, गला घोंटू सहित करीब एक दर्जन बीमारियां होने की आशंका अधिक हो गई है।