इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-
महाराजगंज। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने अपना जन्मदिन वन टांगिया के लोगो के साथ मनाया। सदर विधान सभा क्षेत्र के हथियाहावा वन टांगिया में पहुंचकर विधायक ने वन टांगिया के लोगो के बीच केक काटा और अपने हाथो से उन्होंने केक और लड्डू खिलाया।विधायक ने स्थानीय परिषदीय स्कूल के बच्चों को टाफी बिस्किट वितरित किया।विधायक ने कहा कि उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वन टांगिया क्षेत्र के लोगो का जीवन बदला है। शासन की जो योजनाएं पहले यहां सपना थीं अब आसानी से हर पात्र तक उपलब्ध हैं। आजादी के बाद भी 70 साल तक वनटांगिया गांवों में कोई बुनियादी सुविधा तो दूर वोटिंग का अधिकार तक नहीं था। 2017 के बाद से विकास की नई गाथा लिखी गई है। अब यहां हर व्यक्ति के पास अपना पक्का मकान, शौचालय, बिजली, रसोई गैस, पीने को शुद्ध पानी समेत सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहा है।विधायक ने उपस्थित लोगो का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, संजीव शुक्ला, अशोक विश्वकर्मा,राकेश गौड़, सिनोद कुमार, प्रदीप गौड़, प्रधान रमेश साहनी ,संतोष विश्वकर्मा, मनोज पटेल मौजूद रहे थे।