चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महाराजगंज: सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा गरीब सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे इस कड़ाके की ठंड में कंबल प्राप्त करने के बाद जरूरतमंदों के चेहरे खिलखिला उठे. विधायक कनौजिया ने कहा कि गरीब किसी भी जाति और संप्रदाय की हो भाजपा सरकार हर समय उनके दुखों में शामिल होने के लिए प्रयत्नशील रहती है. विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना गरीबों को उनके हक मिले और कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे उन्होंने यह भी बताया कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है चारों ओर विकास कार्य तेजी से कराया जाए ताकि रोजी रोजगार के लिए लोगों को इधर-उधर ना जाना पड़े.
शासन द्वारा विधवा विकलांग को गरीब को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है इस शुभ अवसर पर विधायक जय मंगल कनौजिया के सहयोगी के रुप में संजीव शुक्ला अशोक विश्वकर्मा प्रधान रमेश साहनी विरेंद्र राव राकेश गौड़ सभासद प्रदीप गौड़ विनोद कुमार भारतेंदु मणि त्रिपाठी लेखपाल अशोक त्रिपाठी व बंटी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे.