रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तैनात किए ज़िरकोन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल, यूक्रेन पर झुकने को तैयार नहीं रूस

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को देश की नई ज़िरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस एक युद्धपोत (फ्रिगेट) को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन के लिए भेजा. रूस का कहना है कि ज़िरकोन मिसाइल 7,000 मील प्रति घंटे (11,265 किमी/घंटा) की गति से उड़ान भरने और किसी भी पश्चिमी वायु रक्षा सिस्टम को भेदने में सक्षम है.

वैश्विक समुद्री क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन के लिए भेजे गए एडमिरल गोर्शकोव को लंबे परीक्षणों के बाद 2018 में रूसी नौसेना में शामिल किया गया था. यह नई सीरीज का पहला युद्धपोत है, जिसे पुराने सोवियत-निर्मित विध्वंसक की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है. कई मिसाइलों से लैस यह युद्धपोत 130 मीटर (427 फीट) लंबा है और इसमें चालक दल के करीब 200 सदस्य हैं. 2019 में इसने विश्व भर के महासागरों में 35,000-समुद्री मील का सफर तय किया था. ज़िरकोन मिसाइल का मुख्य परीक्षण एडमिरल गोर्शकोव से ही किया गया था.

लंबी दूरी पर स्थित टारगेट को बना सकता है निशाना

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ज़िरकोन की तारीफ करते हुए कहा कि यह 1,000 किलोमीटर से अधिक (620 मील से अधिक) दूरी से ध्वनि से नौ गुना तेज गति से उड़ान भरकर किसी भी मौजूदा मिसाइल रोधी प्रणाली को भेदने में सक्षम है.
पुतिन ने इस बात पर जोर दिया है कि ज़िरकोन रूसी सेना को लंबी दूरी पर स्थित लक्ष्यों को सटीकता के साथ निशाना बनाने की क्षमता प्रदान करती है.

ये भी पढ़े-  क्या कोई कह सकता है रहमत अनपढ़ है?

यूक्रेन में भी रूस ने दागे हाइपरसोनिक मिसाइल

पुतिन के सैनिक 10 महीने से ज्यादा से यूक्रेन में हैं और अबतक इस युद्ध का अंत नजर नहीं आ रहा है. दोनों तरफ हजारों की संख्या में सैनिक मारे गए हैं और घायल हुए हैं. रूस ने यूक्रेन में हाइपरसोनिक किंजल (डैगर) मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया था. अवनगार्ड हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन के साथ, जिस रूस ने 2019 में बेड़े में शामिल किया था – जिरकोन रूस के हाइपरसोनिक आर्सेनल का सेंटरपॉइंट है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: