आजमगढ़ में अखिलेश की रैली में हंगामा, बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

 

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अखिलेश की रैली में हंगामा मच गया. बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस नाकाम रही. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कार्यकर्ताओं ने जनसभा में जमकर हंगामा किया. लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में थी अखिलेश की जनसभा थी. हालांकि, माहौल शांत होने के बाद अखिलेश ने जनसभा को संबोधित किया.

अखिलेश ने कहा कि ये जनसमर्थन, उत्साह, जोश दरोगा सरोज जी को जीताने जा रहा है. आजमगढ़ की जनता दोनों सीटों को जिताने जा रही है. मैं आपको 22 का भी धन्यवाद देता हूं आपने 10 की 10 सीटें जितवा दी थी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण से मैं चुनाव देख रहा हूं, आप देखिए जिस समय चुनाव 7 वें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा.

इस बार PDA परिवार ही NDA को हराएगा

सपा चीफ ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है. इस बार जनता ने मन बनाया है ये PDA परिवार ही NDA को हराएगा. बता दें कि लालगंज में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग है. पार्टी ने इस सीट से दो बार सांसद रहे दरोगा प्रसाद सरोज को पांचवीं बार उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने लालगंज ​​​​​​की ​सुरक्षित सीट से नीलम सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया है, दोनों में कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है.

बीजेपी का तालमेल बिगड़ गया, घालमेल हो गया

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का तालमेल बिगड़ गया है, घालमेल हो गया है. अंदर ही अंदर एक दूसरे का भरोसा भी नहीं कर रहे हैं. भाजपा के लोग हमारे आपके बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के पीछे पड़े हैं. ये कह रहे थे 400 पार, लेकिन इस बार 400 हार का नारा जनता लगा रही है. उन्होंने कहा कि जो हमारा किसान है, गरीब है, उसकी लागत बढ़ती जा रही है और कर्ज है वो भी बढ़ता चला जा रहा है.

4 जून के बाद गरीबों-किसानों का कर्ज माफ होगा

अखिलेश ने कहा कि 4 जून के बाद जब सरकार बनेगी तो हमारे गरीबों का, किसानों का कर्ज माफ होगा. अखिलेश ने आगे कहा कि हमारे नौजवानों को जो नौकरी मिल जानी चाहिए थी. सरकार नहीं दे पाई और पेपर लीक के कारण जो परीक्षाएं रद्द हुई, उसके कारण लाखों बच्चे रह गए, जिन्हें नौकरी नहीं मिल पाई.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!