चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
आनन्दनगर, महराजगंज : अधिवक्ता की अहम भूमिका होती है कि न्यायिक कार्य बात चीत करके निपटावें। उक्त बातें सिविल बार एसोसिएशन फरेंदा द्वारा आयोजित शपथग्रहण समारोह में सिविल कोर्ट फरेंदा के सिविल जज देवेश त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा छोटे अधिवक्ता तारीख लेकर न जाए उनके बड़े वकील उन्हें आगे आने की प्रेरणा देऔर न्यायालय में अपना पक्ष रखें। अंत में उन्होंने कहा कि अब वादकारियों को निराश नहीं जाना पड़ेगा वादकारी का हित हमारा प्रथम लक्ष्य और सर्वोच्च प्राथमिकता है। न्यायालय से न्याय मिलेगा ।
सिविल बार एसोसिएशन फरेंदा के बैनर तले अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चुनाव प्रभारी विनोद मणि त्रिपाठी ने अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, महामंत्री सुरेन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष उदय शंकर चौरसिया,कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओमकार मौर्य, संयुक्त मंत्री प्रशासन अखिलेश यादव, पुस्तकालय मंत्री मो. उस्मान, संयुक्त मंत्री प्रकाशन राममनोहर आदि पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान सिविल जज फरेंदा देवेश त्रिपाठी ने कहा कि न्यायिक कार्य के निस्तारण में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम होती है। छोटे-मोटे विवाद बातचीत से भी हल हो जाती है। ऐसे में सीनियर अधिवक्ताओं के जरिए जूनियर अधिवक्ताओं को हमेशा आगे आने की प्रेरणा देना चाहिए। बतौर विशिष्ट अतिथि एसडीएम फरेंदा मदन मोहन वर्मा ने कहा कि परिस्थितियों से कभी समझौता नहीं करने वालों को निराशा हाथ नहीं लगती है। ऐसे में जूनियर अधिवक्ताओं को हमेशा कुछ न कुछ सीखने का प्रयास करना चाहिए। सीओ कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि हम आपके सहयोग में हमेशा तैयार है। सब रजिस्ट्रार फरेंदा सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता का योगदान देश सेवा से लेकर न्यायिक कार्य में महत्वपूर्ण होता है। सिविल बार एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष हमीदुल्ला खान ने कहा कि न्याय पालिका में अमीर गरीब का फर्क नहीं लाया जाता है। महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की हर संभव मदद हमारी बार करेगी। पूर्व अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सिविल बार एसोसिएशन महराजगंज हमारे अधिकार में इजाफा करें। नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाएंगे। इस अवसर पर मंत्री सुरेन्द्र पांडेय, रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरोज मिश्र, रविन्द्र पासवान, ओम प्रकाश पांडेय, रामसहाय गुप्ता, स्कन्द श्रीवास्तव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, मुहम्मद हई, श्याम नारायण सिंह, डीएन चतुर्वेदी, अब्दुल मजीद, राम सिंह, निसार अहमद, सत्येन्द्र सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।