इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-
भिटौली, महराजगंज। सदर तहसील अंतर्गत श्री शिव जपद सिंह जनता इंटर कॉलेज भिटौली , दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा, वीरेंद्र प्रताप मेमोरियल एकेडमी धर्मपुर चौक, डॉ. रामजतन शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर, नवजीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसी, श्रीमती विंध्यवासिनी देवी जूनियर हाई स्कूल उपनगर भिटौली, श्री विद्यासागर राज कन्या देवी इंटरमीडिएट कॉलेज पचरुखियां तिवारी , किड्स वर्ल्ड स्कूल तुलसीपुर आदि विद्यालयों में ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त विद्यालयों में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्ज्वलित कर की गई ।
इस दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए अतिथियों को बैच लगाकर आभार प्रकट किया गया।विद्यालयों में संस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गान, देशभक्ति गीत ,नृत्य , मार्शलआर्ट्स आदि से छात्र छात्राओं ने अपनी कला प्रस्तुत कर सभी के मन को मोहा।