महराजगंज: दस दिनों में विद्यालयों का कायाकल्प करें : डीएम

महराजगंज: दस दिनों में विद्यालयों का कायाकल्प करें : डीएम
महराजगंज। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्विभागीय समन्वय से विभिन्न मानकों पर परिषदीय विद्यालयों और उनमें स्थापित आंगनबाड़ी केंद्रों के संतृप्तीकरण को लेकर समीक्षा हुई। डीएम अनुनय झा ने समीक्षा करते हुए अगले दस दिनों में संबंधित अधिकारियों से आपसी समन्वय से विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प करने का निर्देश दिया।

डीएम ने बैठक में विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए परिषदीय विद्यालयों में उच्चीकरण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। फोटोग्राफ व वीडियो के माध्यम से विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों को देखा। विभिन्न विद्यालयों में चल रहे कयाकल्प कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि ऑपरेशन कायाकल्प के 19 बिंदुओं को संतृप्त कराने के साथ-साथ बेहतर शैक्षणिक वातावरण बने। इसके लिए जरूरी अन्य कार्यों को भी करा लिया जाए। उन्होंने चयनित विद्यालयों में नवाचारी प्रयोग के लिए भी कहा, ताकि बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया जा सके। कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को बेहतर व स्वास्थ्यवर्धक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। कहा कि संबंधित अधिकारी अंतर्विभागीय समन्वय व सहयोग से विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प निर्धारित मानकों पर अगले 10 दिनों में सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जनपद के 52 परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए 52 अधिकारियों को गोद दिया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा चयनित विद्यालयों में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को सुनिश्चित किया जाएगा। चयनित विद्यालयों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सीएमओ सहित 52 अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, पीडी रामदरश चौधरी, सीएमओ डॉ. दिलीप सिंह, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, सभी बीडीओ/ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!