कोहरे के मद्देनजर वाहनों पर लगाया रिफ्लेक्टर टेप

चंद्रभान राज की रिपोर्ट-

सिंदुरिया, महराजगंज। कोहरे में सुरक्षा के मद्देनजर यातायात विभाग के संजय कुमार के नेतृत्व में सिंदुरिया थानाक्षेत्र सिंदुरिया-सिसवा मार्ग पर वाहनों को रोककर अभियान चलाकर 200 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया।संजय कुमार ने बताया मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश यातायात के दिशा निर्देश में जनपद के यातायात विभाग के क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 4 फरवरी तक यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत सिंदुरिया चौराहा सहित सिंदुरिया थानाक्षेत्र के हरिहरपुर, सिंदुरिया,मिठौरा,पतरेंगवा,रामपुर मीर आदि स्थानों पर तीन पहिया,दो पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे है साथ ही वाहनों पर एचिंग भी कराया जा रहा है । चालकों से अपील भी किया जा रहा है कि अपने सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगवाए ताकि घने कोहरे में चलने पर उनके साथ कोई हादसा न हो। इस अवसर पर आशीष जायसवाल,मोहम्मद हारून,मोहन,महबूब,सहजाद,अयुब, मनीष जयसवाल,मजहर,आकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े-  उमड़ा आस्था का सैलाब, चढ़ी खिचड़ी
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: