रामचरितमानस पर सपा में बगावत, ‘स्वामी न समाजवादी न सनातनी’- विधायक राकेश प्रताप सिंह

रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान से समाजवादी पार्टी के अंदर ही अंतर्कलह मची हुई है. अमेठी की गौरीगंज सदर सीट से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की आलोचना की. विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि रामचरितमानस पर विवादित बयान देना वाला न तो समाजवादी हो सकता है और न तो सनातनी हो सकता है. धर्म और आस्थाओं को लेकर जो भी अभद्र टिप्पणी करेगा, मैं उसका विरोध करने के लिए सबसे पहले सीना तानकर खड़ा रहूंगा, चाहे वह जो हो. राजनीति रहे न रहे, मैं विधायक रहूं या न रहूं, मुझे टिकट मिले या न मिले, लेकिन मैं एक आम आदमी बनकर आपकी सेवा करता रहूंगा.

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति ही असली समाजवादी हो सकता है. उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने राम मेला का प्रस्ताव रखा था. बिना कुछ सोचे समझे गलत बयानबाजी करना सनातन धर्म के लिए कष्टदायक बात है. दरअसल, बीती 5 फरवरी को गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज मैदान पर श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा था. इसी रामकथा में पहुंचे गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सनातन धर्म को लेकर अपनी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीराम पर की गई टिप्पणी को लेकर बड़ा बयान दिया था.

स्वामी प्रसाद मौर्य एक विचित्र प्राणी- सपा विधायक

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि श्रीराम के चरित्र पर टिप्पणी करने वाला न तो सनातनी नहीं हो सकता और न ही समाजवादी हो सकता है. वह सिर्फ एक विचित्र प्राणी हो सकता है. जब भी कोई राम के चरित्र पर या धर्म के आस्थाओं पर कुठाराघात करने का काम करेगा, मैं उसके विरोध में सबसे पहले सीना तान कर खड़ा हो जाऊंगा. मेरा दुर्भाग्य है कि वह मेरे दल का नेता और मेरे दल का प्रतिनिधित्व कर रहा है. जिस व्यक्ति ने ऐसा कहा, उस व्यक्ति को भगवान सद्बुद्धि दें.

ये भी पढ़े-  सुप्रीमकोर्ट के इनकार से आजम खान को लगा झटका, मामला ट्रांसफर करने की याचिका खारिज

राम-कृष्ण को बिना जाने न बोलें- सपा विधायक

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि धर्म पर जब भी कोई कुठाराघात करेगा, रामचरितमानस पर जब भी कोई टिप्पणी करेगा और राम-कृष्ण को बिना जाने, बिना समझे कोई बात करेगा, उसका विरोध किया जाएगा. विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरी राजनीति रहे न रहे, मैं विधायक रहूं न रहूं, लेकिन आम जनता की सेवा करता रहूंगा. सपा विधायक द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: