रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

रतन टाटा

रतन टाटा के निधन पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जताया शोक

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जताया शोक. सोश मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि रतन टाटा के साथ मेरी आखिरी मुलाकात में हमने वेमो की प्रगति के बारे में बात की और उनका दृष्टिकोण सुनना प्रेरणादायक था. वो एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

वर्ली श्मशान घाट में किया जाएगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार

रतन टाटा का अंतिम संस्कार वर्ली श्मशान घाट में किया जाएगा. यहीं लाए गए थे साइरस मिस्त्री. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई जी जाएगी. उनका पार्थिव शरीर कोलाबा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है.

रतन टाटा के निधन पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जताया दुख

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने रतन टाटा के निधन पर दुख जाहिर किया. सोशल मीडिया पर उन्होंने रतन टाटा की एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा ‘अपनी दयालुता के जरिए से, आपने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।. आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद. आप एक प्रेरणा रहे हैं.” हम सभी को आप बहुत याद आएंगे सर’.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रतन टाटा के निधन पर दुख प्रकट किया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रतन टाटा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा रतन टाटा जी के निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय उद्योग जगत की एक महान शख्सियत, जिनका आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान हमेशा भारत और उसके बाहर के उद्यमियों के लिए प्रेरणा रहेगा. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता. ओम शांति.

रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दुख प्रकट करते हुए कहा ‘ रतन टाटा न केवल एक बेहद सफल उद्योगपति थे, बल्कि उन्होंने जिस तरह से देश और समाज के लिए काम किया, उससे वह एक बड़ी शख्सियत भी थे. एक बहुत बड़े दिल वाला व्यक्ति आज हमें छोड़कर चला गया, यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है’.

भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे रतन टाटा- CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रतन टाटा के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति, ‘पद्म विभूषण’ श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुखद है। वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे। उनका निधन उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका पूरा जीवन समर्पित था।” देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए वह सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे’.

रतन टाटा के निधन पर अभिनेता सलमान खान ने जताया दुख

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ है.

रतन टाटा के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख. खगरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उद्योगपति को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा ‘रतन नवल टाटा के निधन से, हमने भारत का एक अमूल्य पुत्र खो दिया है. एक उत्कृष्ट परोपकारी व्यक्ति जिनकी भारत के समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता सर्वोपरि रही.वह लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा और प्रतीक थे और उन्होंने राष्ट्र निर्माण में भरपूर योगदान दिया.उनके प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति हमारी संवेदनाए’.

रतन टाटा के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दुख

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा ‘रतन टाटा दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे. उन्होंने व्यापार और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं’.

उद्योगपति रतन टाटा का निधन, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में थे भर्ती

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया, उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थे. इलाज के दौरान उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था. PTI ने उनके निधन की पुष्टि की है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!