एजाज़ अहमद उस्मानी की रिपोर्ट-
20 दिन पहले पांचौड़ी में की थी वारदात-
15 लाख का सामान भी बरामद-
मेड़ता रोड: नागौर जिले के पांचौड़ी कस्बे में एक मोबाइल दुकान की दीवार तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सम्पूर्ण करीब 15 लाख रुपए कीमत का माल भी बरामद कर लिया है। पांचौड़ी थाना पुलिस अभी भी आरोपियों से गहन पूछताछ कर मामले की इंवेस्टिगेशन में जुटी है।
पांचौड़ी थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि चोरी के इस मामले में पांचौड़ी थाना पुलिस ने नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के नारसिंहपुरा निवासी अनोपाराम (23) पुत्र रघुनाथराम मेघवाल और इसी गांव निवासी हिम्मताराम (23) पुत्र सूरजाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है। पुलिस की ओर से बीती देर शाम तक यह कार्रवाई जारी रही।
पुलिस ने चोरों के पास से यह सामान किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर करीब 14 लाख रुपए कीमत के अलग-अलग कंपनियों के 40 स्मार्टफोन बरामद किए है। इसी तरह से करीब 70 हजार रुपए कीमत के अन्य मोबाइल एसेसीरीज आइटम भी बरामद किए है। साथ ही पुलिस ने करीब 30 हजार रुपए कीमत का सीसीटीवी कैमरा सेटअप भी बरामद कर लिया है।
यह है पूरा मामला
पांचौड़ी निवासी जाकिर हुसैन (32) पुत्र नूर मोहम्मद ने 12 अगस्त 2024 को पांचौड़ी पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी और बताया था कि बस स्टैंड पर स्थित मेरी मोबाइल की दुकान की साइड की दीवार तोड़कर 11 अगस्त की रात को चोर घुस गए और लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की इंवेस्टिगेशन शुरू की और अब इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है।