स्टीकर फ्लैग का विमोचन-
नागौर, राजस्थान (सोहनलाल माईच): जिला मुख्यालय पर गुरुवार को भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर द्वारा नागौर कलेक्ट्रेट में स्काउट गाइड स्टीकर फ्लैग का विमोचन किया गया।
सी. ओ. स्काउट व गाइड ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों के फ्लेग स्टीकर लगा कर अभियान का शुभारम्भ किया।
सी. ओ. स्काउट एम. असफाक पंवार ने बताया कि भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस को आत्मनिर्भर सप्ताह मनाया गया। राष्ट्रीय मुख्यालय से जारी फ्लेग स्टीकर विद्यालयों के माध्यम से वितरित कर प्राप्त राशि राष्ट्रीय मुख्यालय में स्थापित आरक्षित कोष में भिजवाई जाएगी, जिसका उपयोग आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, दुर्घटना व आगजनी आदि में सहायता के लिए कोष से राशि दी जाएगी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल खराड़ी ने बताया कि स्काउट गाइड फ्लेग स्टीकर सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ब्लॉक की समस्त शिक्षण संस्थाओं में वितरित करने के निर्देश जारी किये गए हैं। फ्लेग स्टीकर से प्राप्त धनराशि 30 नवंबर तक सी. ओ. स्काउट कार्यालय में जमा करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
विमोचन कार्यक्रम में सी. ओ. गाइड मीनाक्षी भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) मदन लाल शर्मा, बालचर संघ नागौर के सचिव राजेश देवड़ा, खींवसर सचिव सुरेन्द्र जाजड़ा, ट्रेनिंग कॉंसलर परमेश्वर राम, राजू राम जोशी, धर्माराम, रामप्रसाद आदि उपस्थित थे।