लेबर रूम की सुविधाओं को और अधिक अपडेट करने के निर्देश-
टोबैको फ्री यूथ कैंपेन को सफल बनाने की अपील-
नागौर/राजस्थान (सोहनलाल माईच)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बुधवार को खींवसर ब्लॉक में पांचला सिद्धा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
डॉ. जुगल किशोर सैनी ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. मीणा से वर्तमान में चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की रिपोर्ट ली। इसके बाद डॉ. सैनी ने यहां टीकाकरण कक्ष, प्रयोगशाला, आईपीडी वार्ड, प्रसूति कक्ष व दवा वितरण केन्द्र का अवलोकन किया। प्रसूति कक्ष के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां विकसित की गई सुविधाओं को और अधिक अपडेट किया जाए। लेबर रूम प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। यहां कुलिंग की समुचित व्यवस्था हो। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन की एनसीडी स्क्रीनिंग, आभा आईडी बनाने, बच्चों के नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन के कार्य से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की औरे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रभावी प्रयासों को जारी रखें. बुखार के मरीजों की तत्काल प्रभाव से जांच की जाए और उनका समुचित उपचार समय पर हो सके यह सुनिश्चित कर लिया जाए.
यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की मीटिंग लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सैनी ने निर्देश दिए कि टोबैको फ्री यूथ कैंपेन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जन जागरूकता लाई जाए. अस्पताल परिसर सहित इसके आसपास के क्षेत्र को तंबाकू मुक्त क्षेत्र रखा जाय. उक्त क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति तंबाकू पदार्थ का सेवन करते पाया जाए तो उस पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
एडीशनल सीएमएचओ ने भी किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगलकिशोर सैनी के निर्देशों पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी के नेतृत्व में एक निरीक्षण दल ने मंगलवार व बुधवार को राजकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करते हुए वहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। एडीशनल सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम राजीव सोनी के साथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पांचौड़ी तथा राजकीय प्राथमिक गुढाभगवानदास तथा बुधवार को एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान के साथ राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डेहरू तथा भाकरोद का औचक निरीक्षण करते हुए वहां संचालित चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।