राजस्थान समाचार: बोलेरो के पेमेंट को लेकर कार बाजार संचालक की हत्या, नागौर से अजमेर बुलाकर सरिये पीट कर मारडाला, कम्बल से बांधकर शव खंडहर में फेंका

राजस्थान समाचार: बोलेरो के पेमेंट को लेकर कार बाजार संचालक की हत्या, नागौर से अजमेर बुलाकर सरिये पीट कर मारडाला, कम्बल से बांधकर शव खंडहर में फेंका

मामला अजमेर के पीसांगन थाना इलाके का सुबह 10 बजे का है-

8 लाख में बेची थी बोलेरो-

 

युवक से बोलेरो खरीदी रुपए देने के बहाने मार डालाअजमेर, राजस्थान (सोहनलाल माईच): बोलेरो कार के बकाया पेमेंट को लेकर 2 आरोपियों ने कार बाजार ओनर की हत्या कर दी। एग्रीमेंट के बाद शाम को रुपए देने की बात कहकर बुलाया और लाठियों और सरियों से पीटकर मार डाला। जब वे सुबह तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने 1 आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए शव की लोकेशन बताई।

 

सीओ रामचंद्र ने बताया- पीह (नागौर) में कार बाजार के संचालक सुरेश गुर्जर ने सोनू उर्फ सन्नी (25) निवासी पीसांगन कालेसरा (अजमेर) को 6 नवंबर बुधवार को बोलेरो कार 8 लाख में बेची थी। बुधवार सुबह 1 लाख रुपए एग्रीमेंट के बाद ले लिए थे। सोनू ने शाम को बाकी के बकाया रुपए 7 लाख सुरेश को देने की बात कही थी। इसके बाद बुधवार की शाम अजमेर में रुपए लेने सोनू के पास आया था। इसी दौरान रुपए न देने की बात पर सोनू और इसके साथी मुकेश (22) ने लाठी और सरियों से पीट-पीटकर सुरेश की हत्या कर दी।

 

राजस्थान समाचार: बोलेरो के पेमेंट को लेकर कार बाजार संचालक की हत्या, नागौर से अजमेर बुलाकर सरिये पीट कर मारडाला, कम्बल से बांधकर शव खंडहर में फेंका फ़ोटो 2024 11 07 20. 33. 25 बजे 9b587a53

 

बोरे में डालकर शव फेंका

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शव को जेठाना बायपास के पास एक खंडहरनुमा मकान में फेंका है। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पीसांगन थाना प्रभारी विक्रमसिंह सेवावत, मांगलियावास थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे। वहां दोनों को ले जाकर शव को बरामद किया। दोनों ने शव को एक कट्टे में डालकर फेंका था। शव को बोरे में कंबल से बांधा हुआ था।

 

पुलिस ने बताया- इससे पहले बुधवार शाम को परिजनों ने सुरेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट पीसांगन थाने में दर्ज करवाई थी। जब रातभर उसे तलाश किया और वह नहीं मिला तो सुबह सोनू के नाम की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने सोनू को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली।

 

पीह सरपंच अमरचन्द जांजड़ा ने बताया- सुरेश की शादी हो चुकी है और उसके दो लड़कियां और एक लड़का है। सुरेश के चार भाई और एक बहन भी है। पिता खेती का काम करते है। उनकी पीह में ही बगड़ावत कार बाजार के नाम से दुकान थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!