एजाज़ अहमद उस्मानी की रिपोर्ट-
मेड़ता रोड: रामदेवरा जाने वाले जातरुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि को देखते हुए रेलवे द्वारा शनिवार से भगत की कोठी से रामदेवरा रेलवे स्टेशनों के बीच एक और मेला स्पेशल ट्रेन प्रारंभ की जा रही है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रामदेवरा आवागमन की सुविधा हेतु दो मेला स्पेशल ट्रेनें पहले से ही संचालित की जा रही है जबकि एक और मेला स्पेशल ट्रेन शनिवार से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04865, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 31अगस्त से 20 सितंबर तक 21 ट्रिप भगत की कोठी से प्रतिदिन सुबह 11:50 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 3:45 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04866, रामदेवरा- भगत की कोठी मेला स्पेशल दोपहर 4.30 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर रात्रि 8:50 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु आठ जनरल डिब्बे होंगे।सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में जोधपुर,राईका बाग,महामंदिर, मंडोर,मारवाड़ मथानिया, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट और फलोदी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।