रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बच्चों को दिखाईं वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियतें

पीएम मोदी ने शुक्रवार को मुंबई को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी. वहीं इस अवसर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का अलग ही अंदाज देखने को मिला. कार्यक्रम में आए स्कूली बच्चों के लिए रेल मंत्री खुद एक टीचर बन गए और उन्होंने स्कूली बच्चों से खूब सारी बातें की उन्हें एक टीचर की तरीके से इस ट्रेन की खासियतों से रूबरू करवाया. ये देखकर बच्चे खुश हो गए.
उन्होंने बच्चों को रेल बोगी,एयर स्प्रिंग और बाकी चीजों के बारे में बताया.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद बच्चों से रुबरु हुए जिसमें एक स्कूली बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक गीत सुनाया. जिसको सुनकर पीएम काफी खुश नजर आए. उन्होंने ताली बजाकर बच्ची का उत्साहवर्धन किया.

आज से मुंबई और सोलापुर के बीच चलेगी ये ट्रेन

बता दें देश की 9वीं वंदे भारत एक्सप्रेस आज यानी 11 फरवरी से अपनी यात्रा शुरु कर दी है. ये ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच चलेगी जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और सोलापुर के बीच 6 घंटे 35 मिनट में 455 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

पहले भी शेयर कर चुके है ऐसी तस्वीर

बता दें यह पहला अवसर नहीं है जब रेल मंत्री ने इस तरह की वीडियो शेयर किया है. इससे पहले भी उन्होंने तस्वीरों को शेयर करके लोगों से सवाल पूछे हैं. उन्होंने पिछले महीने एक ट्रेन स्टेशन की कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लोगों से पहचानने के लिए कहा था उन तस्वीरों में एक ट्रेन बर्फ से ढके परिदृश्य के माध्यम से चलती हुई दिखाई दे रही थी.

ये भी पढ़े-  Today Breaking News Live: असम-मेघालय के सीमा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला पलट दिया
रेलमंत्री ने बच्चे की क्यूट फोटो शेयर कर पूछा था सवाल

वहीं अभी कुछ दिनों पहले रेल मंत्री ने एक बच्चे की एक तस्वीर साझा की थी, जो रजाई के ऊपर आराम से लेटा हुआ था और खिड़की से बाहर देख रहा था. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए मंत्री ने सवाल पूछा कि क्या यह ट्रेन का कोच है या हवाई जहाज की सीट का?

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: