इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-
पीएम द्वारा परीक्षा पे चर्चा देश ही नहीं विदेश में भी हो रहा लोकप्रिय : पंकज चौधरी
महाराजगंज। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने लाखों छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाराजगंज के बिशप एकेडमी में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण बच्चो को दिखाया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास मौजूद रहे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा देश ही नहीं विदेश में भी लोकप्रिय हो रही है। इस बार 155 देशों के छात्रों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए हैं।
वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस बार चर्चा के लिए दोगुने से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। पीएम से लाखों सवाल पूछे गए हैं, लेकिन समय की कमी के चलते वह कुछ ही सवालों का जवाब दे सके।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पी एम की टिप्स से कम होगा परीक्षा का तनाव।आप समय का बेहतर प्रबंध करे।अपने ध्येय को प्राप्त करने के लिए एकाग्रचित होकर अपने विषय पर ध्यान दे। इसी क्रम में सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया विकास खंड सादारके बेलवा काजी ग्राम सभा में स्थित साधु शरण भारद्वाज इंटर कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि पी एम के लाइव प्रसारण में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सामाजिक दबाव में अभिभावक बच्चों पर दबाव न बनाए। विधायक ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री रोज परीक्षा देते है।करोड़ों लोग उनकी परीक्षा लेते है किंतु वह दबाव में निर्णय नहीं लेते ,समय प्रबंधन के साथ कार्य करते है ।जिसका परिणाम है कि आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर बढ़ चला है। इस बिशप एकेडमी के प्रबंधक वीरेंद्र कुमारवतीवारी ने केंद्रीय मंत्री का बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विमल पांडेय, विपिन तिवारी, पप्पू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, वीरेंद्र लोहिया, अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री कुर्सेद अंसारी, सभासद प्रदीप गौड़ सहित बड़ी संख्या में शिक्षक बच्चे मौजूद रहे।