चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज : ऑनलाइन हाजरी के खिलाफ प्रधानों ने शुरू की जंग तेज की आंदोलन की धार अखिल भारतीय प्रधान संघ संगठन के जिला व ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक सदर ब्लाक सभागार में हुई जिसमें मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
प्रधानों ने कहा पास से देनी पड़ रही मजदूरी-
ऑनलाइन हाजिरी में कई कमियां और गड़बड़ियां हो सकती है मनरेगा मजदूरों के हाजिरियो के समय में कई बार उपस्थितिया शून्य हो जाती हैं जिसके कारण प्रधानों को अपने जेब से मजदूरी देनी पड़ रही है. इसको रोकने के लिए अब प्रधान संघ को इकट्ठा होकर के व्यापक आंदोलन करना होगा प्रधानों ने प्रधान संघ की एकता को जोर देते हुए जिलाध्यक्ष अनिल जोशी, सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय धर दुबे ने प्रधानों को एकजुट होकर रहने पर जोर दिया. प्रधानों ने कहा कि अब समय आ गया है आर पार की लड़ाई लड़ने की. 17 जनवरी को सभी ब्लाकों पर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा. बैठक में अमरजीत साहनी, रमेश सिंह, ब्रह्मानंद पटेल, चतुर्भुज सिंह, रामसूरत, अमरीश, ओम प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे.