अपनी मांगों को लेकर प्रधानों ने बीडीओ को दिया ज्ञापन

 

चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-

 

 

 

पनियरा, महराजगंज। पनियरा विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्रवण गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को पनियरा खण्ड विकास अधिकारी डा सुशांत सिंह को मुख्यमंत्री को संदर्भित अपनी मांगों का एक ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में एनएमएमएस ऐप के माध्यम से मजदूरों की हाजिरी का आदेश वापस लेने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में पक्के कार्य का दो तीन वर्षों से लंबित भुगतान सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में दोहरा मापदंड अपनाने, राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग किया हैं। सभी ग्राम प्रधानों ने साफ तौर पर कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो फिर आगे बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।

इस दौरान पन्नेलाल यादव, शिवशंकर यादव, वीरेंद्र यादव, राममिलन, शेषमणि, रामकरन यादव , रानू सिंह, ईश्वरचंद, डीएन गुप्ता, अमरजीत यादव सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

ये भी पढ़े-  उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ, बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स ने लिया हिस्सा
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: