प्रधान संघ जिला अध्यक्ष ने डेंटल क्लिनिक का किया उद्घाटन

चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-

भिटौली,महराजगंज। विकास खंड परतावल के सिसवा मुंशी चौराहे पर सोमवार को आशिक डेंटल क्लिनिक एवं चश्मा घर का उद्घाटन हुआ l क्लिनिक का उद्घाटन प्रधान संघ जिला अध्यक्ष एजाज खान और सुरेंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया l

इस अवसर पर प्रधान संघ जिला अध्यक्ष एजाज खान कहा कि हमें दांतो का उचित देखभाल करना चाहिए और दिन में दो बार ब्रश अवश्य करना चाहिए, रात को ब्रश करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि रात भर मुंह में मौजूद बैक्टीरिया दांतो को कमजोर बना सकते हैं तो वही सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि दांत और आंख हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग है इनका उचित देखभाल करना बेहद जरूरी होता है l इस अवसर पर संचालक डॉ जलालुद्दीन ने बताया कि क्लिनिक में आधुनिक तकनीकी के मशीनों के माध्यम से दांतों का इलाज किया जाएगा वही आंखों का जांच करके चश्मे देने की भी व्यवस्था है इस अवसर पर डॉक्टर कलामुद्दीन, अता हुसैन, सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़े-  सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जाच के दौरान नेपाली युवक को भारतीय एवं नेपाली मुद्रा के साथ किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: