किसान काफी समय से इंतजार में थे कि केंद्र सरकार आम बजट पेश करने के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशी में बढ़ोतरी करेगी. लेकिन बजट पेश किए जाने के बाद किसानों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. क्योंकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान के लिए सिर्फ 60,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे कम है. ऐसे में किसानों ने पीएम किसान की राशि में इजाफा किए जानें की उम्मीदें अब छोड़ दी हैं.



