धीरज मद्धेशिया की रिपोर्ट-
सोनौली : भारत सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती तो नेपाल में पेट्रो मूल्यों में हुई वृद्धि से सीमाई क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर भीड बढने लगी है। पहले नेपाली पेट्रोल पंपों पर भारतीय वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती थी लेकिन अब भारत के सीमाई पेट्रोल पंपों पर नेपाली वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है।
डीजल पेट्रोल तस्करी को लेकर तस्करों ने नयी तकनीक इजाद की है सीधे डीजल टैंक को ही तीन गुना बड़ा करवा दे रहें हैं. ये नेपाली वाहन सीमाई क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर खाली गाड़ी लेकर आते हैं और डीजल व पेट्रोल भरवाकर खाली गाड़ी लेकर वापस नेपाल चले जातें है। इस समय नेपाल में तेल के दाम भारत से कहीं ज्यादा महंगा है। यही नहीं नेपाल में रसोई गैस के दाम भी आसमान छू रहे हैं। नेपाल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भारत ही है। नेपाल को पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति इंडियन आयल कॉर्पोरेशन करता है। नेपाल में शनिवार को पेट्रोल की कीमत नेपाली मुद्रा में 180 रुपये प्रति लीटर व डीजल 175 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं केरोसीन प्रति लीटर 172 रुपये व रसोई गैस 1850 रुपये प्रति सिलिंडर था। भारत में नेपाल की करेंसी भारतीय एक रुपये की तुलना में एक रुपये साठ पैसे के बराबर होने के कारण पेट्रोल व डीजल के दामों में अच्छा खासा अंतर है। इसके चलते भारतीय क्षेत्र नौतनवा, सोनौली, परसामलिक, बरगदवा, ठूठीबारी, निचलौल से पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी शुरू हो गई है।