मालदीव में शानदार रिजॉर्ट के मजे ले रहे हैं पलक तिवारी-इब्राहिम, जान लें एक रात ठहरने का कितना आता है खर्च

मालदीव में शानदार रिजॉर्ट के मजे ले रहे हैं पलक तिवारी-इब्राहिम, जान लें एक रात ठहरने का कितना आता है खर्च

इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी बी-टाउन के रूमर्ड कपल हैं। मालदीव की उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने डेटिंग अफवाहों को हवा दे दी है। वहीं मालदीव एक ऐसी डेस्टिनेशन हैं, जहां सेलिब्रिटिज जाना काफी पसंद करते हैं। यूं तो अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की तुलना में मालदीव थोड़ा महंगा है, लेकिन यहां जाने टूरिस्ट्स की संख्या में कोई कमी नहीं देखी गई है।

बता दें, मालदीव की खासियत यह है कि एक ऐसा आइलैंड है, जिस पर आलिशान रिजॉर्ट बने हुए हैं, यानी होटल का निर्माण पूरे आईलैंड पर हुआ है। जहां आप प्राइवेट स्विमिंग पूल, फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट, पर्सनल कैंडल लाइट डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं, हालांकि यहां आने वाले टूरिस्ट्स सबसे ज्यादा समुद्र के किनारे वाले रिजॉर्ट को लेना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत के बारे में। (Photo- palaktiwari and ibrahim ali khan@instagram and unsplash.com)
(नीचे के सभी फोटो साभार: unsplash.com)

सी साइड रिजॉर्ट में एक रात ठहरने की कीमत

 

navbharat times 115360898

मालदीव लग्जरी डेस्टिनेशन है, ऐसे में यहां आपको हजार से लेकर लाखों रुपए में रिजॉर्ट मिलेंगे। यहां पर सी साइड रिजॉर्ट की कीमत लगभग 25,000 (प्रति रात) से शुरू हो जाती है। जैसे- जैसे आर रिजॉर्ट में फैसिलिटी चाहते हैं, उसी हिसाब से कीमत बढ़ती जाती है। बता दें, यहां पर कई लग्जरी रिजॉर्ट जैसे, Hilton Maldives Amingiri Resort, InterContinental Maldives Maamunagau Resort, Fiyavalhu Resort Maldives हैं, जिनकी कीमत 25,000 से लेकर 1 लाख 30 हजार तक पहुंच जाती है।

 

क्या मिलती हैं सुविधाएं

 

navbharat times 115360899

रिजॉर्ट में मिलने वाली सुविधाएं आम होटल रूम्स में मिलने वाली सुविधा की तरह नहीं होती है। अगर आप मोटा पैसा खर्च कर रहे हैं, तो यहां रहकर आपको अमीरों वाली फील पूरी मिलेगी। रिजॉर्ट में लग्जरी कमरे के साथ सुंदर पर्सनल पूल, बार, ब्रेकफास्ट- लंच की सुविधा दी जाती है।

इसी के साथ यहां स्पा पैकेज, रेगुलर डाइव ट्रिप, किड्स क्लब फैसिलिटी, बेबी सिटिंग फैसिलिटी, गोल्फ कोर्ट, फिटनेस सेंटर, ट्रांसपोर्टेशन से लेकर इन्फिनिटी पूल तक सभी चीज की सुविधाएं दी जाएगी। कहने का मतलब ये है कि आप जितना पैसा खर्च करेंगे उतना ही शानदार सुविधाएं आपको प्रोवाइड की जाएगी।

 

एडवेंचर लवर के लिए बेस्ट है मालदीव

 

navbharat times 115360901

यूं तो मालदीव को हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी देखा जाता है। हनीमून पर आने वाले लोगों की लिस्ट में ये डेस्टिनेशन टॉप पर रहती हैं, लेकिन एडवेंचर लवर्स के लिए भी मालदीव हमेशा विश लिस्ट में बना रहता है। यहां आकर आप कयाकिंग, जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, फिशिंग और स्कूबा डाइविंग ट्रिप या स्नॉर्कलिंग सहित कई तरह की वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।

 

मालदीव जाने के लिए जरूरी है वीजा?

 

navbharat times 115360902

मालदीव का सफर करने वाले सभी विदेशी नागरिकों को टूरिस्ट वीजा प्रदान किया जाता है, लेकिन भारतीय नागरिकों को पहले वीजा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें 30-दिन का वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा दी गई है। बता दें, ये सुविधा प्राप्त करने के लिए पहले आपको वैलिड पासपोर्ट, मालदीव की वैलिड टिकट, होटल या रिजॉर्ट में रुकने का प्रूफ दिखाना होगा।

 

मालदीव जाने का कितना खर्च आएगा।

navbharat times 115360900

माना कि मालदीव एक लग्जरी डेस्टिनेशन है, ऐसे में यहां खर्च करने की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन अगर आप यहां आकर बजट में ट्रैवल करना चाहते हैं, तो बता दें, एक हफ्ते की ट्रिप के लिए 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपए तक का खर्चा हो सकता है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!