Pakistan vs Canada: बाबर आजम ने इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर, वीडियो लाइक करने की सजा मिली?

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आगाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद खराब रहा. पहले ये टीम अमेरिका से हार गई और उसके बाद टीम इंडिया ने भी उसे धूल चटा दी. अब पाकिस्तानी टीम की टक्कर कनाडा से न्यूयॉर्क में है और इस मुकाबले के लिए बाबर आजम ने टीम में बड़ा बदलाव करते हुए इफ्तिखार अहमद को बाहर कर दिया. कनाडा के खिलाफ बाबर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और उन्होंने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए इफ्तिखार अहमद की जगह सैयम अय्यूब को मौका दिया.

क्या इफ्तिखार को सजा मिली?

सवाल ये है कि क्या इफ्तिखार को सजा मिली? दरअसल भारत से हार के बाद इफ्तिखार ने इमाद वसीम के खिलाफ एक वीडियो लाइक किया था. भारत के खिलाफ इमाद ने धीमी पारी खेली थी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे इफ्तिखार अहमद ने लाइक कर दिया. हालांकि बाद में उन्होंने इसे लाइक से हटा दिया. वैसे इफ्तिखार अहमद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों मुकाबले में फेल रहे थे. अमेरिका के खिलाफ इफ्तिखार सिर्फ 18 रन बना सके और टीम इंडिया के खिलाफ उनके बल्ले से महज 5 ही रन आए.

बाबर नहीं करेंगे ओपनिंग

सैयम अय्यूब को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते ही बाबर आजम खुद भी ओपनिंग से हट गए. सैयम अय्यूब ओपनर हैं और अब बाबर ने ओपनिंग पोजिशन छोड़कर नंबर 3 थामा है.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन– मोहम्मद रिजवान, सैयम अय्यूब, बाबर आजम, फखर जमान, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर.

पाकिस्तान कैसे पहुंचेगा सुपर 8 में?

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने के लिए कनाडा और आयरलैंड दोनों को बड़े अंतर से हराना होगा. इसके साथ-साथ उसे उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से हार जाए ताकि उसका नेट रनरेट पाकिस्तान से खराब रहे. अब देखना ये है कि आने वाले मैचों में क्या होता है?

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!