नौतनवा/महाराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): स्थानीय कस्बे में स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर धान तौल का शुभारंभ किया गया। समिति के सभापति सतीश त्रिपाठी ने बुधवार को विधि-विधान से तौल मशीन का पूजन किया और किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर उनकी उपज खरीदी जाएगी। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने समिति के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन ने जो धान खरीद का लक्ष्य समिति को सौंपा है, उसे हर हाल में पूरा किया जाए।
श्री त्रिपाठी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक किसान अपनी उपज का वाजिब दाम प्राप्त करें। इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सुझाव दिया कि समिति के कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों से अपील करें, ताकि किसान अपनी फसल सरकारी केंद्रों पर लेकर आएं और समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकें।
इस शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान आरजी महुअवां गांव के किसान श्री घरभरन द्वारा लगभग 22 कुन्तल धान का विक्रय किया गया, जो समिति द्वारा खरीदा गया। श्री त्रिपाठी ने इस मौके पर आश्वासन दिया कि समिति किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी, ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपना धान समिति पर बेच सकें।
समिति के सचिव विजय कुमार ने भी इस अवसर पर संकल्प लिया कि वह धान खरीद के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क करेंगे और उन्हें सरकारी केंद्र पर अपनी फसल बेचने के लिए प्रेरित करेंगे। विजय कुमार ने बताया कि समिति पर धान बेचने वाले किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि वे सहजता से अपना उत्पाद बेच सकें।
श्री त्रिपाठी और सचिव विजय कुमार के इस संकल्प ने किसानों में उत्साह का माहौल बना दिया है। अब उम्मीद है कि इस धान क्रय केंद्र से अधिक से अधिक किसान जुड़ेंगे और अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर खैराटी समिति के सभापति कृष्ण शंकर सिंह उर्फ नन्हे सिंह, प्रगतिशील किसान एवं एडवोकेट शमसुद्दीन, राजेश कुमार, राजकिशोर सहित समिति के कई कर्मचारी और अन्य किसान भी मौजूद रहे।