चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
पनियरा, महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीपुर निवासी 95 वर्षीय मोतीलाल मुजुरी स्थित अपने मकान में मृत अवस्था में मिले। वही मृतक के बड़े पुत्र ने पिता की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए थाने पर तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के बड़े पुत्र रामकृपाल ने जो पनियरा पुलिस को तहरीर दिया है उसके मुताबिक़ जायदाद की लालच में बंटवारे को लेकर उसके एक भाई सदानंद ने पिता की हत्या कर दी है। उक्त मामले में कुछ दिन पहले कहासुनी भी हुई थी। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को मुकदमा दर्ज करते हुए हुए कार्यवाही की थी। जमानत से छूटने के बाद वह पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा था। वही इस मामले में सदानंद का कहना है कि बड़े भाई द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहा हैं। सारे आरोप निराधार है।
वही इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।