यूपी के इन्वेस्टर्स समिट में नितिन गडकरी को याद आए मुलायम सिंह यादव

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन हो गया है। निवेश के इस महाकुंभ के दूसरे दिन अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सपा के संस्थापक और दिवंगत समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को याद किया। उन्होंने ई-वाहनों की जरूरत पर जोर देते हुए लोकसभा में मुलायम सिंह यादव के एक भाषण का जिक्र किया। इस भाषण में मुलायम सिंह यादव ने राम मनोहर लोहिया के हवाले से साइकिल रिक्शा को अमानवीय बताया था।

दरअसल, नितिन गडकरी अपने भाषण में ई-रिक्शा शुरू करने के अपने प्रयास को याद कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा, ‘मुझे याद है मुलायम सिंह यादव जी ने लोकसभा में कहा था कि राम मनोहर लोहिया जी कहते थे कि मैं जिंदगी भर ये साइकिल रिक्शा पर नहीं बैठूंगा। आदमी आदमी को ढोने का काम करता है।’ उन्होंने कहा कि ये बिल मैंने पास किया था और बाद में सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई चली।

एक करोड़ लोग दूसरे को ढोने का काम करते थेः गडकरी
गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी की जरूरत पर जोर देते हुए राज्य सरकार को इस दिशा में नीति बनाने की सलाह देते हुए कहा कि इससे यूपी में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा और यूपी बैटरी इंडस्ट्री का हब बन सकता है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ आदमी किसी दूसरे आदमी को ढोने का काम करता था और इनमें से 90 प्रतिशत लोग अब ई-रिक्शा चला रहे हैं और कम से कम रोज 1000 रुपये कमा रहे हैं। उन्होंने देश की इस अमानवीय प्रथा के बंद होने पर खुशी जताई।

ये भी पढ़े-  जयन्त चौधरी फिर से आरएलडी के अध्‍यक्ष चुने गए, 14 फरवरी को दिल्‍ली में होगा राष्‍ट्रीय सम्‍मलेन
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: