संवाददाता विनोद प्रजापति की रिपोर्ट
नौतनवा: नौतनवा अंतर्गत अड्डा बाज़ार के किसान जंगली पशु नीलगाय से परेशान हैं । गेहूं की अच्छी वृद्धि से खुश हैं लेकिन नील गायो के झुण्ड द्वारा गेहू की फसल सफाचट कर जा रहे हैं । इस समस्या से नरकटहां, चरका, पिपरहिया, चौतरवा, गजरहा, रामनगर, धोतीहवा, भरपूर्वा, चखना, क्षेत्र के सभी गांवों के सिवान खेतों में जंगली पशुओं द्वारा फसल और सब्जियों को अपना निवाला बना रहे है । फसल बर्बाद होने से किसानों की आर्थिक हालत खराब हो रही है।