रूस से गोवा जा रही फ्लाइट में बम की खबर से मचा हड़कंप, 245 लोग हैं सवार

 

रूस से गोवा जा रही अज़ूर एयर की चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई है. सूचना मिलने के बाद इस फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है. यह फ्लाइट रूस के पर्म एयरपोर्ट से गोवा जा रही थी. बड़ी बात यह है कि इस विमान में 238 पैसेंजर और 7 क्रू मेंबर्स समेत 245 लोग सवार हैं. एक अधिकारी ने बताया कि डाबोलिम एयरपोर्ट के निदेशक को 12.30 बजे फ्लाइट में कथित तौर पर बम होने का एक ईमेल मिला था. जिसके बाद इसे तुरंत डायवर्ट कर दिया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को सुबह सवा 4 बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर उतरना था. उन्होंने कहा कि अज़ूर एयर की फ्लाइट (AZV 2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही उज्बेकिस्तान की ओर डायवर्ट कर दिया गया था.

12 दिनों के अंदर ऐसी दूसरी घटना

बता दें कि 12 दिनों के अंदर यह दूसरी बार है जब रूस से भारत आने वाली किसी फ्लाइट में बम की सूचना मिली हो. इससे पहले 10 जनवरी को रूस की राजधानी मॉस्को से चलकर गोवा जा रही थी. एटीसी ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. हालांकि पूरी तलाशी के बाद फ्लाइट से कोई बम बरामद नहीं हुआ.

ये भी पढ़े-  नेता दो सीटों से लड़ सकेंगे चुनाव? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कर किया ख़ारिज
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: