Nepal News: नेपाल में गोली फायरिंग के मामले में भारतीय युवक गिरफ्तार.

लाइव खबर अबतक से पशुपति कुमार वर्मा की रिपोर्ट-

सोनौली: नेपाल के रूपनदेही जिले के कोटही माई गांव पालिका ,वार्ड नंबर 3 त्रिलोकपुर मार्च वार में 12 जनवरी 2023 दिन बुधवार को रात लगभग 7:00 बजे गोलियो की फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ी ।गोलियों की आवाज सुनकर नेपाल की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और वहाँ से गोलियों के खोखा बरामद कर तीन लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया ।

बताया जा रहा है कि भारत और नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों पर स्मगलिंग जोरो से चल रहा है,इसी कड़ी में यह घटना तस्करों द्वारा किया गया है ।तस्करों के मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और पुलिस के बीच अपना डर का माहौल बनाना है ताकि तस्करी में उनको रोकने टोकने वाला कोई न हो ।इस घटना में पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है और नेपाल की पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गयी है।

 

गिरफ्तार युवकों में-

1- विजय भर, मजगवा ,नेपाल निवासी
2-दिलीप यादव रुपन्देही नेपाल निवासी।
3-श्री प्रसाद यादव थाना-कुल्हुई ,महाराजगंज निवासी ।

एवं UP53BZ9157,लु13प9416,लू42प5572 नंबर की तीन वाहनों को नेपाल पुलिस अपने कब्जे में लेकर तीनो युवकों से पूछताछ में लग गयी है ।

ये भी पढ़े-  नेपाल मे जानकी मंदिर में शालिग्राम शिला की पूजा की गयी कल नेपाल से जायेगा अयोध्या
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: