Nepal Bus Accident: 24 भारतीयों के शवों को महाराष्ट्र लेकर आएग IAF का विशेष विमान, अब तक 41 मौतें

Nepal Bus Accident: उत्तर प्रदेश की नंबर प्लेट वाली एक बस शुक्रवार को नेपाल में हादसे का शिकार हो गई। यात्रियों से भरी बस नेपाल के मार्सयांगडी नदी में 150 मीटर नीचे गिर गई थी। बस में करीब 43 लोग सवार थे। अब तक 41 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, भारतीयों के शवों  को लाने के लिए भारतीय वायुसेना का विशेष विमान नेपाल पहुंच गया है।

बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नेपाल के लिए रवाना हुई थी। नेपाल पहुंचने के बाद भारतीयों को लेकर बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। पृथ्वीराज मार्ग के दमौली मुगलिंग रोड खंड के अंतर्गत अंबुखरेनी के ऐना पहरा में बस अनियंत्रित होकर मार्सयांगडी नदी में गिर गई। घटना के बाद युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। नेपाली सेना को भी रेस्क्यू में लगाया गया। अब तक 41 बॉडी बरामद कर ली गई है।

IAF के विमान से शवों को लाने की तैयारी

बस हादसे में मरने वाले 24 लोग महाराष्ट्र के रहने वाले थे। बस में सवार अधिकतर यात्री महाराष्ट्र के थे। सभी शवों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना का विशेष विमान नेपाल पहुंचा है। महाराष्ट्र सीएम कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सीएम एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और स्थिति की जानकारी ली। शिंदे ने भारतीय के शवों को जल्द से जल्द भारत लाने का अनुरोध किया। विशेष वायुसेना विमान से शवों को नासिक लाया जाएगा।

मार्सयांगडी नदी में गिरी थी बस-

बता दें सीएम शिंदे नेपाल राहत और पुनर्वास विभाग के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के DSP दीपकुमार राया ने पुष्टि की UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी । यह हादसा शुक्रवार, 23 अगस्त को सुबह करीब 11.30 बजे को आसपास हुआ है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। यह बस 8 दिन के परमिट के साथ 20 अगस्त को रूपन्देही के बेलहिया चेक-पॉइंट से नेपाल की सीमा में प्रवेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!