सुनील पाण्डेय की रिपोर्ट-
वृद्धा आश्रम में सहभोज कर फरेंदा स्टार हॉस्पिटल ने मनाया मकर संक्रांति-
फरेंदा , महराजगंज : फरेंदा स्टार हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को गणेशपुर स्थित आधारशिला वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। फरेंदा स्टार हॉस्पिटल के सदस्य ने बताया कि हम प्रत्येक वर्ष वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों के बीच सहभोज कर मकर संक्रांति पर्व मनाते हैं।आधारशिला वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों ने बताया की फरेंदा स्टार हॉस्पिटल के सदस्यों का उनके प्रति स्नेह से महसूस होता है कि हम सब अपने परिवार के लोगो के साथ त्योहार मना रहे हैं।
फरेंदा स्टार हॉस्पिटल की प्रबंधक नीना अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि त्योहार के बहाने हमें बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आश्रम के बुजुर्ग ध्रुव नारायण मिश्रा ने कहा की फरेंदा स्टार हॉस्पिटल इस क्षेत्र का स्टार है कोरोना काल में इस बात का एहसास क्षेत्रवासियों को हो चुका है। अंत में आधारशिला के प्रबंधक प्रदीप कटिहार ने कहा की फरेंदा स्टार हॉस्पिटल इस वृद्धा आश्रम के लिए रीढ़ है। बुजुर्गों की चिकित्सीय सेवा के लिए यह संस्था सदैव तत्पर रहता है। कार्यक्रम में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के महामंत्री केशव मिश्रा,ग्राम प्रधान सर्वदा नन्द मिश्र, गौरी शंकर चौबे, ऋषि चौरसिया, अंकुर मिश्रा, अरुण नीना चतुर्वेदी सहित पत्रकार साथी और फरेंदा स्टार हॉस्पिटल के सदस्य मौजूद रहे।