मंत्री के घर के पास सांड़ ने बुजुर्ग को उठाकर पटका, पेट में सींग मारकर हवा में उछाला

 

मेरठ: आवारा पशुओं को पकड़ने को लेकर नगर निगम लाख दावे करे लेकिन हकीकत कुछ और ही है। आए दिन आवारा जानवरों के हमले से लोगों की जान जा रही हैं। ऐसी ही एक मामला यूपी के मेरठ जिले से सामने आया है। राजेंद्रपुरम कॉलोनी में राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आवास के पास एक सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। पेट में सींग घुसने से 85 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया। गंगानगर बी ब्लॉक निवासी प्रमोद चौधरी का राजेन्द्रपुरम कॉलोनी के मुख्य बाजार में इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम है। बुधवार शाम उनके 85 वर्षीय पिता कृपाल सिंह शोरूम जा रहे थे। राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आवास के पास एक सांड ड्रम में रखा चारा खा रहा था। कृपाल सिंह जैसे ही सांड के पास से गुजरे तो उसने हमला कर दिया। सांड ने कृपाल सिंह के पेट में सींग मारकर उन्हें हवा में उछाल दिया।

बुजुर्ग के सिर और पेट में गंभीर चोट आईं। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद कृपाल सिंह को आईसीयू में भर्ती किया। घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारी सांड को पकड़कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की वजह से वायरल हो गई।

सांड़ ने महिला को मारी टक्कर, जबड़ा टूटा

कंकरखेड़ा के नरेंद्र कॉलोनी खिर्वा रोड पर 60 वर्षीय कुसुम अपनी दुकान से घर जा रही थीं। तभी एक आवारा सांड़ ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। कुसुम का जबड़ा व नाक की हड्डी टूट गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने कुसुम की जान बचाई। फिलहाल कुसुम मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। घायल के परिजनों ने बताया कि सांड ने पहले भी कई लोगों को टक्कर मारकर चोटिल किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!