नौतनवा, (लाल बहादुर जायसवाल): नगर के बिस्मिल नगर मोहल्ले में आज एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि एक मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब मकान की छत पर बाथरूम की फिनिशिंग का कार्य चल रहा था और मिस्त्री हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। महिला ने मिस्त्री को बचाने का प्रयास किया, लेकिन खुद करंट की चपेट में आ गई।
घटना की शुरुआत तब हुई जब खैराटी टोला नवडिहवा निवासी मिस्त्री सूरज बिस्मिल नगर मोहल्ले के एक घर की छत पर काम कर रहा था। घर के छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। काम के दौरान सूरज का संपर्क इन तारों से हो गया और वह करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा। इसी दौरान घर की छत पर मौजूद महिला मोबिना खातून ने साहस दिखाते हुए मिस्त्री को बचाने का प्रयास किया। हालांकि, इस कोशिश में वह खुद करंट की चपेट में आ गई।
घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। मोहल्ले के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह सूरज और मोबिना को हाईटेंशन तार से अलग किया। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने महिला मोबिना खातून को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मिस्त्री सूरज की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।