नौतनवा, महराजगंज: नौतनवा पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेपाल ले जाई जा रही अवैध यूरिया और डी.ए.पी. खाद की खेप को बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की गई, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंस गोदाम से कुछ लोग अवैध रूप से यूरिया और डी.ए.पी. खाद नेपाल भेजने की योजना बना रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नौतनवा पुलिस ने मौके पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 6 बोरियाँ यूरिया खाद और 4 बोरियाँ डी.ए.पी. (ब्रांड नाम नागराज) के साथ 4 मोटर साइकिलें बरामद कीं। यह कार्यवाही भारतीय कस्टम अधिनियम की धारा 113 के अंतर्गत की गई, जिसके तहत विदेशी सीमा की ओर अवैध रूप से सामग्री भेजना अपराध माना जाता है।
गिरफ्तार किए गए लोग:
- शैलेन्द्र कुमार, पुत्र ध्रुप प्रजापति, ग्राम हरदीडाली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज।
- राजकुमार धरी, पुत्र सुरेन्द्र चौधरी, ग्राम हरदीडाली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज।
- गणेश मौर्या, पुत्र राजेन्द्र मौर्या, ग्राम कटया, थाना कदमहवा, नेपाल राष्ट्र।
- धमेंद्र कुमार, पुत्र ठोसू, ग्राम सुंडी, थाना नौतनवा, जनपद महराजगंज।
इसी क्रम में बैरियरहवा घाट के पास यह कार्यवाही की गई। नौतनवा पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि कुछ लोग जैविक खाद की बोरियाँ नेपाल की ओर ले जाने की फिराक में हैं।
पुलिस ने बैरियरहवा घाट के रास्ते पर छापेमारी की, जिसमें 3 बोरियाँ जैविक खाद और 1 मोटरसाइकिल (नंबर UP53AM2924) को बरामद किया गया। यह मोटरसाइकिल लावारिस हालत में पाई गई। इस बरामदगी के दौरान पुलिस ने कस्टम अधिनियम की धारा 113 के अंतर्गत कार्रवाई की है।