नफीस अंसारी की रिपोर्ट-
नौतनवा: नौतनवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी डाली में चर्चित ग्राम प्रधान गोपाल नारायण चौधरी द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए। ग्राम प्रधान गोपाल नारायण चौधरी ने बताया कि इस समय महराजगंज जनपद में काफी शीतलहर पड़ रही है। ऐसे में सर्दी लोगों को रुलाने लगी है।
सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में ग्राम प्रधान गोपाल नारायण चौधरी द्वारा ग्रामीणों की जरूरत को देखते हुए लगभग 30 लोगों को जो वास्तव में जरूरतमंद है। ग्राम पंचायत हरदी डाली बिचला टोला आगनबाडी कार्यकत्री कुसुमलता के आवास पर कम्बलों का वितरण किया गया है।
इस मौके पर राजकुमार गौड़, समूह की अध्यक्ष माया, दिनेश पासवान, रमजान, शेषमणि मिश्र, चन्द्र शेखर यादव, सुनील मिश्रा, रमजान, कलामुद्दीन, एवं तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे.