नौतनवा समाचार: श्री गुरुनानक देव जन्मोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला

नौतनवा समाचार: श्री गुरुनानक देव जन्मोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला

नौतनवा, (लाल बहादुर जायसवाल)। गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को नौतनवा कस्बे में सिख समुदाय की ओर से नगर कीर्तन शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में बैंड-बाजा, भांगड़ा और डीजे की धुनों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी की अगुवाई में सिख समुदाय ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। पूरे नगर में “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल”, “राज करेगा खालसा” और गुरु वाणी की गूंज सुनाई दी, जिससे माहौल में भक्ति की भावना भर उठी।

नगर कीर्तन यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नौतनवा से शुरू हुई, जहां से गुरु ग्रंथ साहिब की विशेष पालकी को सजाया गया था। पालकी के आगे चलते हुए सिख समुदाय के पुरुष और महिलाएं श्रद्धा भाव से पानी गिराकर झाड़ू लगाते हुए रास्ते को साफ कर रहे थे। शोभायात्रा में पंच प्यारे भी पालकी के साथ चल रहे थे, जो सिख संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक हैं। इसके अलावा, सिख समुदाय के बच्चों ने भी विभिन्न पारंपरिक परिधानों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो यात्रा में एक विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे।

इस आयोजन में इंटरनेशनल निर्बैर खालसा गतका ग्रुप, राजपुरा खास, पटियाला (पंजाब) से आई गतका पार्टी ने विभिन्न प्रकार के पारंपरिक करतब दिखाए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा में कई आकर्षक झांकियां सजाई गईं थीं, जिनमें पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही।

शोभायात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नौतनवा से निकलकर कस्बे के प्रमुख स्थानों जैसे हनुमान चौक, पुराने नौतनवा, अटल चौक, घंटाघर चौराहा, अस्पताल तिराहा, जयहिंद चौराहा और गांधी चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा में समाप्त हुई। पूरे नगर में जगह-जगह समाजसेवियों ने स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को शरबत, फल, और प्रसाद का वितरण किया।

इस दौरान सिख समाज के अध्यक्ष परमजीत सिंह उर्फ बॉबी, रणजीत सिंह, परमजीत सिंह, पम्मे सिंह, सरदार मनीष सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार मंजीत सिंह, मनमीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार गुरुचरण सिंह, लक्की सिंह, सरदार सहेंद्र सिंह, मनजीत कौर, सरदार दलजीत सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सतविंदर कौर, तजिंदर कौर, सतवीर सिंह, इंद्रजीत कौर, रितु कौर, अमरजीत कौर, गुरमीत कौर, गुरविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, सिमरन सिंह, सनी सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!