नौतनवा न्यूज़: विधायक ऋषि त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण किया

नौतनवा न्यूज़: विधायक ऋषि त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण किया

नौतनवा, (लाल बहादुर जायसवाल): नौतनवा तहसील सभागार में आयोजित एक में कार्यक्रम नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने  जगदीश प्रसाद पांडे स्मारक पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा में सशक्तिकरण और डिजिटल युग में युवाओं को सक्षम बनाने के लिए चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत यह वितरण किया गया।

 

470141174 8845594598856835 1467130369581188138 n

 

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा, “हमारी सरकार निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देकर हम अपने छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह योजना युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाकर उनकी शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में सहायक होगी।”

कार्यक्रम में जब छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन मिले तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। छात्रों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि डिजिटल उपकरण उनकी पढ़ाई में सहायक साबित होंगे। यह पहल उन्हें आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के साथ जोड़ेगी और उनकी तकनीकी दक्षता को भी बढ़ाएगी।

इस कार्यक्रम में नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पांडेय, नौतनवा नगर पालिका चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, नौतनवा तहसीलदार कर्ण सिंह और क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी उपस्थित थे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सराहा और इसे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

कार्यक्रम का समापन विधायक ऋषि त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं देने के साथ हुआ। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार आगे भी ऐसी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!