नौतनवा, (लाल बहादुर जायसवाल): नौतनवा नगर पालिका परिषद के महेंद्र नगर वार्ड नंबर 13 में आज एक लिंक रोड का उद्घाटन विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा सरकार की “सबका साथ, सबका विकास” नीति का उल्लेख करते हुए क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा, “हमारी सरकार का उद्देश्य प्रत्येक तबके को विकसित करना है। क्षेत्र के हर नगर और गांव में सड़क, पानी, बिजली समेत सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके प्रयासों से नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, वार्ड नंबर 13 के सभासद सुरेंद्र बहादुर जायसवाल और राहुल दुबे समेत वार्ड के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।