नौतनवा न्यूज़: गायत्री मंदिर में मां गायत्री की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा: भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई

नौतनवा न्यूज़: गायत्री मंदिर में मां गायत्री की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा: भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई

नौतनवा (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा नगर में स्थित गायत्री मंदिर में मां गायत्री की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में नगर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर में समाप्त हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति और आस्था के साथ कलश लेकर शोभायात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान नगर में धार्मिक माहौल छा गया और श्रद्धालुओं द्वारा जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

इस आयोजन में समस्त गायत्री परिवार की सक्रिय भूमिका रही। गायत्री परिवार के सदस्यों ने न केवल शोभायात्रा का संचालन किया, बल्कि आयोजन को सफल बनाने में हर संभव योगदान दिया।

कलश यात्रा के दौरान नगर का वातावरण धार्मिक और भक्तिमय हो गया। लोगों ने मार्गों में श्रद्धालुओं का स्वागत किया और भक्ति भावना के साथ यात्रा में भाग लिया।

इस पावन अवसर पर पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, नौतनवा नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, पूर्व नगर अध्यक्ष गुड्डू खान, नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, एडवोकेट सुनील श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, राजा वर्मा, निर्मल शर्मा, सुलेमान यादव, सोनू जायसवाल, राहुल शर्मा, मंगरु प्रसाद लेखपाल, राम चौरसिया, वृद्धि चंद, विजय प्रताप श्रीवास्तव, बृजेंद्र श्रीवास्तव, विष्णु देव चौरसिया, रेनू शर्मा, बिंदु श्रीवास्तव, बासमती यादव, रामरती गौड़, अंजुला श्रीवास्तव, लक्ष्मी वर्मा, अनीता वर्मा और सुनीता वर्मा एवं नगर के गणमान्य लोग तथा भक्त गण उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!