नौतनवा (लाल बहादुर जायसवाल): नौतनवा बाईपास पर एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। एक विद्यालय के सामने छपवा की तरफ से तेज गति से आ रही सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस ट्रैक्टर-ट्रॉली पर चालक को लेकर तीन-चार मजदूर सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि मजदूरों को भी हल्की-फुल्की चोटें लगी हैं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई गंभीर चोट या जान-माल का भारी नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरटेक करने की कोशिश और तेज गति थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई संजय कुमार, कांस्टेबल हिमांशु सिंह और शिवांशु सिंह ने स्थिति को संभाला। उन्होंने घटनास्थल पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित कराया और घायलों को तुरंत सहायता पहुंचाने का काम किया।