नौतनवा, (लाल बहादुर जायसवाल): आज सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अपने 61वें स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व में दोमुहानाघाट स्थित वाहिनी मुख्यालय में खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मणि त्रिपाठी नगरपालिका अध्यक्ष नौतनवा, को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित करने से हुआ। इसके बाद वैभव सिंह, डिप्टी कमिश्नर कस्टम नौतनवा, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर कमांडेंट श्री जगदीश प्रसाद धाबाई ने जवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थापना दिवस पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह दिवस हमारे साहस और समर्पण का प्रतीक है।
खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इस अवसर पर रस्सा खींच, संगीत कुर्सी और चम्मच दौड़ जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों और उनके परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार वितरण समारोह
कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। यह क्षण सभी प्रतिभागियों के लिए गर्व का विषय था।
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। SSB के 66वीं वाहिनी की तरफ से कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई, द्वितीय कमान अधिकारी वरुण कुमार, उप कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह और कुल 252 कार्मिकों एवं उनके परिवारों ने भाग लिया।
साथ ही वैभव सिंह डिप्टी कमिश्नर कस्टम नौतनवा, बृजेश मणि त्रिपाठी नगर पालिका अध्यक्ष नौतनवा, नवीन प्रसाद उपजिलाधिकारी नौतनवा, कर्ण सिंह तहसीलदार नौतनवा, सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवा, राजनाथ यादव LPAI, कुलदीप तोमर SBI बैंक नौतनवा, अंकित सिंह उप निरीक्षक थाना प्रभारी सोनौली, संजय कुमार उप निरीक्षक थाना नौतनवा आदि उपस्थित रहे.